आज के समय में हर छोटे-बड़े व्यवसाय को अपने अकाउंट्स को सही और प्रोफेशनल तरीके से मैनेज करने के लिए एकाउंटेंट्स की आवश्यकता होती है।
Accounts with Tally Prime Course आपको अकाउंटिंग के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का पूरा नॉलेज देता है, जिससे आप किसी भी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम कर सकते हैं या खुद का अकाउंटिंग कार्य संभाल सकते हैं।
इस कोर्स में आप सीखेंगे — एकाउंटिंग के नियम, वाउचर एंट्री, जीएसटी (GST), बैंक रिकन्सिलिएशन, इन्वेंटरी, पेरोल, TDS और रिपोर्ट्स बनाना।
कोर्स के अंत तक, आप टैली प्राइम सॉफ्टवेयर में पूरी कंपनी का अकाउंटिंग सिस्टम बना सकेंगे।
यह कोर्स छात्रों, जॉब सीकर्स, बिज़नेस ओनर्स और उन सभी लोगों के लिए है जो Accounting Field में Career बनाना चाहते हैं या अपने बिज़नेस को प्रोफेशनल तरीके से चलाना चाहते हैं।
No reviews yet. Be the first to review this course!
Enroll in your desired course
Copyright © 2025 DITRP INDIA. All Rights Reserved